Tuesday, February 15, 2011

एक और झूठ ...



2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संसद की लोक लेखा समिति [पीएसी] के सामने सीबीआइ के निदेशक .पी. सिंह ने दो टूक कहा कि इस मामले में राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। पीएसी के सामने उन्होंने यह बात स्वीकार की है कि इस पूरे प्रकरण में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। उनकी इस स्वीलारोक्ति के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के उस बयान की भी पोल खुल गयी है जिसमे उन्होंने कहा था कि इस मामले में राजस्व का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सीबीआइ निदेशक के इस बयान से यू. पी. . सरकार के मंसूबे स्पष्ट हो गए हैं कि वो अभी भी इस मामले में देश की जनता को अँधेरे में रखना चाहती है |

 
  • Blogroll

  • Consectetuer

  • Popular

  • Comments